महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमित 708 नए मामले आये, 51 की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 31 2021 11:45AM
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 708 नए मामले आए तथा 51 और मरीजों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या जिले में 5,15,827 हो गयी है।
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 708 नए मामले आए तथा 51 और मरीजों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या जिले में 5,15,827 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 51 और लोगों की मौत हो गयी। जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,214 लोग जान गंवा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: वैक्सीन की कमी के बीच में बर्बाद हो रही डोज ! डस्टबिन में मिलीं वायल, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा
जिले में मृत्यु दर 1.78 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने ठीक हो चुके मरीजों और वर्तमान में उपचार करा रहे मरीजों के संबंध में विवरण उपलब्ध नहीं कराए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,09,874 और मृतकों की संख्या 2066 हो गयी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़