मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 720 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2020 12:27PM
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 142 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 167 एवं जबलपुर में 53 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,67,969 संक्रमितों में से अब तक 1,54,222 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,857 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,67,969 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,890 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो तथा सागर, छिंदवाड़ा एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 679 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 469, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 198 एवं ग्वालियर में 158 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 142 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 167 एवं जबलपुर में 53 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,67,969 संक्रमितों में से अब तक 1,54,222 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,857 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,095 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 26, 2020
मीडिया बुलेटिन 26 अक्टूबर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#Jansamparkmp pic.twitter.com/hdM2R8lofr
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़