बिहार में कोरोना वायरस से 77 और की मौत, 12359 नए मामले आए सामने

राज्य में शुक्रवार अपराहन चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12359 नए मामले सामने आएउनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 2479 नये मरीज हैं।
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 77 और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 12359 नए मामले सामने आये। शनिवार तक मरने वालों की संख्या 2087 हो गयी जबकि संक्रमितों की संख्या बढकर 390801 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पचीस, मुजफ्फरपुर में छह, भागलपुर एवं वैशाली में चार-चार, गया, नालंदा, नवादा एवं सुपौल में तीन-तीन, बांका, भोजपुर, बक्सर, किशनगंज, मधुबनी एवं पश्चिम चंपारण में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, दरभंगा, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
राज्य में शुक्रवार अपराहन चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12359 नए मामले सामने आएउनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 2479 नये मरीज हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान अररिया में 141, अरवल में 132, औरंगाबाद में 676, बांका में 158, बेगूसराय में 509, भागलपुर में 695, भोजपुर में 233, बक्सर में 163, दरभंगा में 137, पूर्वी चंपारण में 284, गया में 745, गोपालगंज में 134, जमुई में 186, जहानाबाद में 267, कैमूर में 62, कटिहार में 214, खगड़िया में 149, किशनगंज में 87, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 141, मुंगेर में 391, मुजफ्फरपुर में 447, नालंदा में 514, नवादा में 161, पूर्णिया में 352, रोहतास में 252, सहरसा में 270, समस्तीपुर में 222, सारण में 520, शेखपुरा में 59, शिवहर में 65, सीतामढ़ी में 138, सिवान में 256, सुपौल में 242, वैशाली में 239, पश्चिम चंपारण में 397 मामले सामने आए हैं।#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 24, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,01428🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,06753 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 81960 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.49 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/C5n3XALy6V
इसे भी पढ़ें: बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क टीकाकरण: नीतीश कुमार
अबतक बिहार में संक्रमितों की संख्या 390801 तक पहुंच गयी है जिनमें से 306753 मरीज ठीक हुए। उनमें 6741 पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 101428 नमूनों की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 25852574 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 81960 मरीज उपचाररत हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78.49 प्रतिशत है। राज्य में शनिवार को 45 वर्ष से उपर के 69371 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 6548882 लोग टीका ले चुके हैं।
