नव निर्वाचित कई विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले

77 out of the 221 Newly-Elected Karnataka MLAs Have a Criminal Background
[email protected] । May 18 2018 9:42AM

कर्नाटक में हाल ही में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में नव निर्वाचित कई विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बेंगलूरू। कर्नाटक में हाल ही में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में नव निर्वाचित कई विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें सबसे अधिक भाजपा के 42 और इसके बाद कांग्रेस के 23 विधायक शामिल हैं। साथ ही राज्य में हुये पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उनकी संपत्ति में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और कर्नाटक इलेक्शन वॉच द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 221 विधायकों पर किये गये विश्लेषण में 77 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें से 54 के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी, फर्जी और अपहरण के प्रयास से जुड़े गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं। एडीआर और कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि चार विधायकों ने स्वीकार किया कि उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के जहां 42 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है, वहीं कांग्रेस के 23 विधायकों और जद(एस) के 11 विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज है।

धन दौलत में इजाफे के मामले में भी 221 नवनिर्वाचित विधायकों में से 215 विधायक करोड़पति हैं । पिछले विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 203 थी। सबसे ज्यादा धनी विधायक भाजपा में हैं जिसके 101 विधायकों ने घोषित किया है कि वे करोड़पति हैं। कांग्रेस में ऐसे करोड़पति विधायकों की संख्या 77 और जनता दल एस में 35 है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़