राजस्थान में कोरोना वायरस के 78 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 18092 हो गयी

rajasthan

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए 78 नये मामलों में अलवर में 29, जयपुर में 25, कोटा में आठ, झुंझुनू में सात व गंगानगर में पांच नये मामले भी शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 18092 हो गयी। राज्य में कुल 3447 मरीजउपचाराधीन हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 413 है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश जारी कर किया 15 समितियों का गठन

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए 78 नये मामलों में अलवर में 29, जयपुर में 25, कोटा में आठ, झुंझुनू में सात व गंगानगर में पांच नये मामले भी शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़