ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 79 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,517 हुई

Covid-19

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 3,819 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 1,31,595 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,517 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुल नए मामलों में से 71 मामले विभिन पृथक केन्द्रों से हैं। कटक जिले में सबसे अधिक 16 नए मामले सामने आए, इसके बाद बोलंगीर में 14, क्योंझर में आठ, कंधमाल में सात, केंद्रपाड़ा में छह, गंजाम में पांच, बालासोर, खुर्दा और पुरी में चार-चार, नयागढ़ और ढेंकनाल में तीन-तीन मामले सामने आए हैं। जाजपुर में दो और अंगुल, झारसुगुड़ा और सोनेपुर जिलों में एक-एक मामले सामने आए। राज्य के 30 में से 29 जिलों में संक्रमण के मामले हैं। राज्य में कुल 1,517 संक्रमितों में से 649 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 861 लोगों का इलाज चल रहा है। सात लोगों की बीमारी से मौत हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार, अब तक 4167 लोगों की मौत 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 3,819 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 1,31,595 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। सोमवार को राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 103 नए मामले सामने आए थे। राज्य में गंजाम जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 358 मामले हैं, इसके बाद जाजपुर में 242, बालासोर में 137, भद्रक में 106, खुर्दा में 86, पुरी में 85, कटक में 75 और केंद्रपाड़ा में 61 मामले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़