मप्र में जीप और ट्रक की भिड़ंत में 8 की मौत, 10 घायल

[email protected] । Jul 22 2016 2:48PM

मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर झांसी-टीकमगढ़ मार्ग पर आज तड़के बरमाताल गांव के पास एक जीप और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर झांसी-टीकमगढ़ मार्ग पर आज तड़के बरमाताल गांव के पास एक जीप और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिससे जीप में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं एवं दो बच्चों सहित 10 अन्य यात्री घायल हो गये। दिगोड़ा पुलिस थाने के प्रभारी वहीद खान ने बताया कि जीप में कुल 18 लोग सवार थे और जीप झांसी से टीकमगढ़ की ओर जा रही थी। सुबह लगभग पांच बजे बरमाताल गांव के मोड़ पास जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिससे जीप में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं तथा दो बच्चों सहित 10 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों में टीकमगढ़ निवासी जीप चालक राजू उर्फ किशन पाल सिंह, प्रकाश राय, प्रकाश वंशकार, हरि, कल्लू जोशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा छतरपुर के रहने वाले भागचंद आदिवासी और रामचरण आदिवासी ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। खान ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये सभी लोग 19 से 30 वर्ष के आयु समूह के थे। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिये गए हैं। पुलिस अधीक्षक नीमिश अग्रवाल ने कहा कि जीप के परमिट आदि दस्तावेजों की जांच कराई जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़