ओडिशा में कोविड-19 के 80 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,269 हुई

COVID-19

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,296 हो गए है जबकि इनमें से 826 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कम से कम 80 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,269 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नए मरीजों में से 71 मरीज राज्य के विभिन्न हिस्सों में पृथक-वास केंद्रों में से सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि दो मरीज घर में पृथक-वास में थे और सात अन्य मरीज ऐसे हैं जो संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान में मिले। नए मामले 13 जिलों से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में गंजम में सबसे अधिक 19 मामले सामने आए। इसके बाद पुरी में 17 और जाजपुर में 14 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के रिकॉर्ड 6,654 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1 लाख 25 हजार के पार, अब तक 3,720 की मौत 

पांच-पांच मामले सुंदरगढ़, नयागढ़ और मल्कानगिरी, चार मामले गजपति, तीन-तीन मामले बालासोर और झारसुगुडा, दो मामले कंधमाल तथा एक-एक मामला कटक, बलांगिर और नबरंगपुर से सामने आए। गजपति और नबरंगपुर में पहली बार मामले सामने आने के बाद ओडिशा में कोविड-19 से प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है। राज्य में कुल 30 जिले हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,296 हो गए है जबकि इनमें से 826 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। इस बीमारी से कुल 436 लोग उबर चुके हैं और सात लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 5,000 लोगों के नमूनों की जांच की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़