लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के करीब 80 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त

80-percent-of-j-k-candidates-in-the-lok-sabha-elections-losses-deposit

भाजपा उम्मीदवार जे टी नामग्याल (33) को विजेता के रूप में चुनने वाला लद्दाख संसदीय क्षेत्र ही राज्य में एकमात्र ऐसा स्थान रहा जहां शेष तीन उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख संसदीय सीट को छोड़कर शेष पांच सीटों पर इस चुनाव में अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई। यहां तक कि 51 उम्मीदवार तो एक प्रतिशत वोट भी हासिल नहीं कर सके। भाजपा ने राज्य की तीन संसदीय सीटों जम्मू, उधमपुर और लद्दाख में जीत हासिल की, जबकि कश्मीर घाटी की तीनों सीटों श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला में नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सबसे अधिक वोटरों ने नोटा का बटन दबाया, दूसरे पर राजस्थान

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर की सभी छह सीटों पर 79 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 63 उम्मीदवार अपनी जमानत राशि भी नहीं बचा पाए क्योंकि वे कुल वैध मतों का जरूरी छठा हिस्सा (16.67 प्रतिशत वोट) हासिल करने में नाकाम रहे। भाजपा उम्मीदवार जे टी नामग्याल (33) को विजेता के रूप में चुनने वाला लद्दाख संसदीय क्षेत्र ही राज्य में एकमात्र ऐसा स्थान रहा जहां शेष तीन उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़