तेलंगाना में कोरोना के 8,126 नए मामले, 38 लोगों की मौत

covid 19 in Telangana

सरकार ने 24 अप्रैल को रात आठ बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए एक बुलेटिन में कहा कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,259 मामले सामने आए जबकि मेडचल मल्काजगिरी में 676 और रंगारेड्डी में 591 मामले सामने आए।

हैदराबाद। तेलंगाना में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,126 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 38 और लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने रविवार को बताया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.95 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,999 हो गई है। सरकार ने 24 अप्रैल को रात आठ बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए एक बुलेटिन में कहा कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,259 मामले सामने आए जबकि मेडचल मल्काजगिरी में 676 और रंगारेड्डी में 591 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सिस्टम फेल हो गया, अब जन की बात करिए

तेलंगाना में अब तक कोविड-19 के 3,95,232 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3,307 लोगों के स्वस्थ होने से इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,304 हो गई है। राज्य में 62,929 मरीज उपचाराधीन हैं और शनिवार को 1.08 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। अभी तक 1.24 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में 24 अप्रैल तक 35.14 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है जबकि 4.91 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़