महाराष्ट्र में कोरोना के 8,369 नये मामले, 246 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना

विभाग ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को 7,188 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,217 हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 8,369 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने यहां कहा कि दिन में 246 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,276 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को 7,188 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,217 हो गई। विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 1,32,236 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़