बाजार में लगी भीषण आग से 84 दुकानें जल कर खाक, लाखों रुपये का नुकसान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 28 2022 4:16PM
एक दुकानदार ने पीटीआई-को बताया कि लाखों रुपये का माल जल गया है। दमकल विभाग और शिलांग नगर निकाय बोर्ड के अधिकारियों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई होगी
मेघालय की राजधानी के एक बाजार परिसर में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 84 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब तक डेंगू के 1,595 मामले दर्ज, संख्या पिछले साल की तुलना में काफी कम
एक दुकानदार ने पीटीआई-को बताया कि लाखों रुपये का माल जल गया है। दमकल विभाग और शिलांग नगर निकाय बोर्ड के अधिकारियों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई होगी। स्थानीय विधायक अम्पारीन लिंगदोह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। विधायक आज मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से मुलाकात कर सकते हैं और प्रभावित दुकानदारों को स्थानांतरित करने पर चर्चा कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़