कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,642 नए मामले, 126 की मौत

corona virus

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार दिनभर में कोविड-19 के 7,201 मरीज ठीक हो गए। विभाग के अनुसार अब तक राज्य में कुल 1,64,150 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 81,097 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 704 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में रखे गए हैं।

बेंगलुरु। कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,642 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 126 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 2,49,590 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 के 4,327 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार दिनभर में कोविड-19 के 7,201 मरीज ठीक हो गए। विभाग के अनुसार अब तक राज्य में कुल 1,64,150 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 81,097 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 704 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में रखे गए हैं। बेंगलुरु (शहरी) में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,804 मामले सामने आए और कोविड-19 के 56 मरीजों की मौत हो गई। शहर में अब तक कोविड-19 से 1,588 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 96,910 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को बेंगलुरु में 329 मरीज ठीक हो गए और वर्तमान में 33,280 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शिवमोगा में एक दिन में संक्रमण के 915 मामले सामने आए और मैसुरु में 562 मामले सामने आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़