तेलंगाना में एक दिन में कोरोना के 879 मामले, संक्रमितों की संख्या 9000 के पार

telangana

तेलंगाना में अब तक कुल 4,224 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 5,109 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को 3,006 नमूनों की जांच की गई।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 879 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,553 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण तीन मौतें होने से मृतकों की संख्या 220 हो गई। 879 ताजे मामलों में से, 652 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं और उसके बाद मेदचल जिले में 112 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोविड-19 से तीन की मौत, संक्रमण के 352 ताजा मामले सामने आए

बुलेटिन में बताया गया कि अब तक कुल 4,224 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 5,109 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को 3,006 नमूनों की जांच की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़