दिल्ली में इस मौसम में मलेरिया के 88 और डेंगू के करीब 50 मामले

88 malaria, nearly 50 dengue cases reported in Delhi this season
[email protected] । Jul 30 2018 8:50PM

दिल्ली में जुलाई के पहले चार सप्ताह में मलेरिया के कम-से-कम 42 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 88 तक पहुंच गयी है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में जुलाई के पहले चार सप्ताह में मलेरिया के कम-से-कम 42 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 88 तक पहुंच गयी है। शहर में वेक्टर जनित रोगियों के आंकड़ों का संकलन करने वाले दक्षिणी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एसडीएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में मलेरिया के दो, मार्च और अप्रैल में एक-एक, मई में 17, जून में 25 और 28 जुलाई तक 42 मामले प्रकाश में आए हैं।

इस साल डेंगू के कुल 49 मामले सामने आए। इनमें जनवरी में छह, फरवरी में तीन, मार्च में एक, अप्रैल में दो, मई में 10, जून में आठ और जुलाई में 16 मामले दर्ज किये गए। इस महीने 19 लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाए गए हैं। इसके साथ ही इस साल इसके चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 35 तक पहुंच गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़