सीआरपीएफ में कोरोना के 88 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1219 हुयी

CRPF

सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत इस बीमारी के कारण हुयी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सीआरपीएफ में 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 80 मामले हैदराबाद के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से हैं।

नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बल में संक्रमित जवानों की संख्या 1,200 से अधिक हो गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बल में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 1,219 लोगों में से 655 जवान बीमारी से उबर चुके हैं और 555 लोगों का इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: बारामूला में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो की हालत गंभीर

सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत इस बीमारी के कारण हुयी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सीआरपीएफ में 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 80 मामले हैदराबाद के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से हैं। बल में करीब 3.25 लाख कर्मी हैं और यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़