बिहार में कोरोना से 9 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हुई

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच, बेगूसराय में दो तथा नालंदा एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 688 हो गयी।
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 688 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं इस वायरस से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच, बेगूसराय में दो तथा नालंदा एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 688 हो गयी।
बिहार में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,078 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,35,013 हो गये हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,07,730 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,629 मरीज इस अवधि में ठीक हो गए। बिहार में अब तक कुल 30,97,137 लोगों की जांच हुई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 17,019 है और 1,17,305 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और रोगियों के स्वस्थ होने की दर 86.88 प्रतिशत है।#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 30, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,07,730🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,17,305 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 17,019 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 86.88 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/QAFdPjPliz
