बंगाल के बीरभूम में ऑटो रिक्शा और बस के बीच हुई भिड़ंत, 8 महिलाओं समेत 9 की दर्दनाक मौत, PM मोदी ने जताया शोक

Birbhum
ANI Image

एसडीपीओ रामपुरहाट धीमान मित्रा ने बताया कि बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। बीरभूम जिले के एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि 8 महिलाएं तिपहिया वाहन में सवार यात्री थीं और 9वां पीड़ित इसका चालक था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बीरभूम जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर ऑटो रिक्शा की राज्य परिवहन निगम की बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्दनाक दुर्घटना पर दुख जताया है।

इसे भी पढ़ें: पटना में नदी के बीच नाव पर फटा गैस सिलेंडर, पांच लोगों की मौत, कई लोग बुरी तरह घायल 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसडीपीओ रामपुरहाट धीमान मित्रा ने बताया कि बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। बीरभूम जिले के एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि 8 महिलाएं तिपहिया वाहन में सवार यात्री थीं और 9वां पीड़ित इसका चालक था।

खेत से हर लौट रही थीं महिलाएं

ऑटो रिक्शा में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं। यह दुर्घटना इतनी ज्यादा भीषण थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिलाएं धान के खेत से घर लौट रही थीं लेकिन आरामबाग से दुर्गापुर जा रही बस की ऑटो से भिड़ंत हो गई।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ एक्सप्रेस को जाना था समस्तीपुर, पहुंच गई कहीं और..., ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

इस दर्दनाक दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और बीरभूम के डीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में दर्दनाक दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। इसके अलावा डीएम ने पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़