लद्दाख में कोरोना के 93 नए मामले, एक और मरीज की मौत

Ladakh

लेह जिले में 766 और करगिल जिले में 167 लोग अब भी संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को लेह में एक और रोगी की मौत हो गई, जिसके बाद इस जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 28 तक पहुंच गई है।

लेह। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में 93 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,534 हो गई है। इसके अलावा कोविड-19 से एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 66 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: लद्दाख गतिरोध पर बोले शाह, हमारी एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता

अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 74 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 933 रह गई है। लेह जिले में 766 और करगिल जिले में 167 लोग अब भी संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को लेह में एक और रोगी की मौत हो गई, जिसके बाद इस जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। वहीं करगिल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़