UP समेत भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बाराबंकी में संक्रमण के 95 नए केस आए सामने

barabanki

बाराबंकी में कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आए। इनमें 46 लोग पूर्व में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आए थे और सभी पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे।

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार 15 और 16 मई को भेजे गए 245 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 95 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिंह ने बताया कि इनमें से 46 लोग पूर्व में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आए थे और सभी पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पंकज पुनिया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर किया था 'आपत्तिजनक' ट्वीट

उन्होंने बताया कि शेष 49 लोग अन्य प्रांतों एवं जिलों से आये हैं। सभी को हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 122 लोगों का उपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़