चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, नाराज़ 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं ने सौंपा इस्तीफा

a-big-setback-to-shiv-sena-before-the-election-shahzad-handed-over-26-councilors-300-activists-to-kotow
अभिनय आकाश । Oct 10 2019 10:45AM

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए नेताओं के कारण कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं। माना जा रहा है कि इस कारण कई विधायक और उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब करीब दस दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में टिकट को लेकर खींचतान और नाराजगी तो आम है लेकिन चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्ती की सहयोगी शिवसेना को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 26 पार्षदों और 300 कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है। टिकट बंटवारे से नाराज इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा है।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार ने लिया संकल्प, कहा- भाजपा-शिवसेना का बोरिया बिस्तर समेटकर करूंगा आराम

बता दें कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए नेताओं के कारण कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं। माना जा रहा है कि इस कारण कई विधायक और उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि हम वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट देना हमारे साथ अन्याय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़