वकील रोहित टंडन मामले में एक कारोबारी गिरफ्तार

[email protected] । Jun 6 2017 2:54PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वकील रोहित टंडन तथा अन्य से संबंधित नोट बंदी के दौरान धनशोधन के मामले में दिल्ली के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वकील रोहित टंडन तथा अन्य से संबंधित नोट बंदी के दौरान धनशोधन के मामले में दिल्ली के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय ने मॉडल टाउन क्षेत्र से कारोबारी योगेश मित्तल को चलन से बाहर हुए नोटों की कुल 51 करोड़ रुपए की राशि को टंडन की ‘मिलीभगत’ से अवैध रूप से बदलने में उसकी भूमिका के चलते सोमवार शाम गिरफ्तार किया है। कोटक महिंद्रा बैंक के निलंबित मैनेजर तथा अन्य व्यक्ति ने एंट्री ऑपरेटर अथवा अवैध कोष वाहक की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने बताया कि मित्तल को धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे हिरासत के लिए आज अदालत में पेश किया जाएगा। निदेशालय ने इस मामले में और साक्ष्य जुटाने के लिए 30 मई को मित्तल और कांग्रेस के पूर्व विधायक के आवासों पर छापे मारे थे। उसने कहा था कि मित्तल ने बंद हुए नोटों को पिछले वर्ष 14 से 19 नवंबर के बीच टंडन से ले कर मुखौटा कंपनियों की विभिन्न शाखाओं में जमा कराने में मदद की थी। इस मामले में निदेशालय ने यह चौथी गिरफ्तारी की है। इससे पहले टंडन, कोटक महिंद्रा के पूर्व बैंक मैनेजर आशीष कुमार और एंट्री ऑपरेटर आरके गोयल को गिरफ्तार किया जा चुका है। आयकर विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़