राजस्थान के दो विधायकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
दोनों विधायकों ने उपखंड अधिकारी के खिलाफ कोतवाली थानाधिकारी को लिखित शिकायत की है।उल्लेखनीय है कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भी प्रभावित परिवारों के साथ धरने पर बैठे थे।
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में अतिक्रमण हटाने गये दल पर कथित हमले के सिलसिले में दो विधायकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि नागौर जिले के ताउसर गांव में गत रविवार को अतिक्रमण हटाने गये सरकारी अमले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव और हमले में घायल हुए जेसीबी के चालक फारूख (40) की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में मेडतासिटी से विधायक इंद्रा बावरी और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग सहित 28-29 नामजद और लगभग 200-250 अन्य के खिलाफ हत्या, सरकारी कार्य में बाधा,सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में इस शहर में निषेधाज्ञा लागू, बंद है मोबाइल और इंटरनेट सेवा
उन्होंने बताया कि जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि रविवार को घटना के बाद शांति भंग करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किये गये 20-21 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक चालक फारूख के परिजनों को सरकार की ओर से विभिन्न मदों से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई गई है।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मेड़ता सिटी क्षेत्र से विधायक इंद्रा बावरी ने को बताया कि मामले में प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिये जनप्रतिनिधियों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्य के रूप में पूर्व PM मनमोहन सिंह ने ली शपथ
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस क्षेत्र की जनप्रतिनिधि होने के नाते मकान तोड़े जाने से नाराज लोगों को शांत करवाने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान उपखंड अधिकारी दिपांशु सांगवान ने हम दोनों विधायकों के साथ बदसलूकी की और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।’’उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बंजारा परिवारों के 80 मकानों को तोड़ा है। इन मकानों में रहने वाले लोगों का तुरंत पुर्नवास किया जाये। वहीं दोनों विधायकों ने उपखंड अधिकारी के खिलाफ कोतवाली थानाधिकारी को लिखित शिकायत की है।उल्लेखनीय है कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भी प्रभावित परिवारों के साथ धरने पर बैठे थे।
अन्य न्यूज़