मुंबई में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत

A chartered plane crashed in Mumbai, killing 5 people
[email protected] । Jun 28 2018 3:28PM

मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। मुंबई के सर्वोदय नगर में हुए इस विमान हादसे में लगभग 5 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है

मुंबई। मुंबई के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में आज दोपहर एक विमान के परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विमान घाटकोपर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और मरने वालों में विमान में सवार दो पायलट, दो उड़ान इंजीनियर और एक पदयात्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जुहू हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाला 12 सीटों का किंग एयर सी 90 विमान घाटकोपर के जागृति नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों का एक दल जांच के लिये घटना स्थल पहुंच गया है। 

अधिकारी ने कहा कि पुलिस, दमकल की गाड़ियां और आपदा प्रबंधन की टीमें घटना स्थल पर पहुंचीं। मृतकों के शवों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘ हमारे नियंत्रण कक्ष को दिन में एक बजकर 15 मिनट पर विमान हादसे की जानकारी वाला फोन कॉल आया। इसके तुरंत बाद हमारे जवान बचाव अभियान के लिये मौके की तरफ रवाना हुये।’’ अधिकारी ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियों और पानी के चार टैंकरों को विमान हादसे के बाद लगी आग बुझाने के लिये भेजा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़