Car Accident| चित्रकूट में कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, हादसे में गई छह लोगों की जान
दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे घटित हुई, ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण वाहन ट्रक के रास्ते में आ गया। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया है। यहां झांसी मिर्जापुर राजमार्ग पर एक गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल भी हुए है। पुलिस की मानें तो जिस कार से टक्कर हुई है वो प्रयागराज से आ रही थी। इस हादसे में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लोग घायल हुए है। बता दें कि सभी लोग अपने रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे घटित हुई, ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण वाहन ट्रक के रास्ते में आ गया। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं। परिवार हाल ही में दिवंगत हुए एक रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करने के लिए प्रयागराज गया हुआ था और जब यह घटना घटी, तब वे छतरपुर लौट रहे थे।
दुर्घटना के बाद, पीड़ित मलबे में फंस गए और बचे हुए लोगों को निकालने के लिए आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की गई। घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी अरुण सिंह ने कहा, "बोलेरो का ड्राइवर शायद सो गया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले।" पांच घायल यात्रियों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अन्य न्यूज़