बाहरी दिल्ली के अलीपुर में फैक्टरी में भीषण आग लगी
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल कागज और रसायनों के भंडारण के लिए किया जाता था, लेकिन पुख्ता जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार शाम एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 34 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अलीपुर के फिरनी इलाके में स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना शाम करीब चार बजे मिली।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि यह घटना चिंताजनक है और वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संबंधित जिलाधिकारी के संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल कागज और रसायनों के भंडारण के लिए किया जाता था, लेकिन पुख्ता जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
अन्य न्यूज़