झारखंड में नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होगी: मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार जल्द ही गुमला, जामताड़ा, इटकी, चाईबासा एवं साहेबगंज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करेगी। इसके साथ ही रामगढ़ जिले के बरकाकाना में मैन्युफैक्चरिंग, कैटरिंग एवं हाउसकीपिंग से संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
चान्हो (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार जल्द ही गुमला, जामताड़ा, इटकी, चाईबासा एवं साहेबगंज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करेगी। इसके साथ ही रामगढ़ जिले के बरकाकाना में मैन्युफैक्चरिंग, कैटरिंग एवं हाउसकीपिंग से संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक नर्सिंग कॉलेज के उद्घाटन के दौरान इसकी घोषणा की।
दास ने कहा कि इस साल राज्य में एक लाख अकुशल, बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। राज्य के 18 हजार बेसहारा बच्चों को सरकार कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुमला, जामताड़ा, इटकी, चाईबासा एवं साहेबगंज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। रामगढ़ जिले के बरकाकाना में मैन्युफैक्चरिंग, कैटरिंग एवं हाउसकीपिंग से संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री दास ने कहा कि यह नर्सिंग कॉलेज राज्य का पहला हाईटेक कॉलेज है और 120 सीटों वाले इस कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सेक्टर से संबंधित पढ़ाई करने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा। दास ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सरकार रोजगार सृजन करने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2022 तक नये झारखण्ड का निर्माण करना है।
अन्य न्यूज़