गरीबी के कारण चार भाई-बहनों समेत खुद भी जहर खाया

[email protected] । Jun 21 2017 4:55PM

गरीबी के कारण 21 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चार छोटे भाई-बहनों को जहर मिला बर्गर खिला दिया और खुद भी अपनी जान दे दी। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

कपूरथला। गरीबी के कारण 21 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चार छोटे भाई-बहनों को जहर मिला बर्गर खिला दिया और खुद भी अपनी जान दे दी। पुलिस ने आज बताया कि मरने वाले चार सभी बच्चे नाबालिग थे और उसमें दो लड़कियां शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात यहां के लक्ष्मी नगर इलाके में हुयी। पुलिस ने मरने वालों की पहचान अभिमन्यु, उसके दो नाबालिग भाई अर्शु, अनुराग और दो बहनों अनु और अर्चना के तौर पर की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि अभिमन्यु का परिवार भयंकर गरीबी में था, जिसके कारण उसे इस प्रकार का कदम उठाना पड़ा। शर्मा ने बताया कि अभिमन्यु बाजार से बर्गर लाया था और कथित तौर पर इसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया और सभी बच्चों से इसे खाने को कहा। उसने खुद भी यह जहरीला बर्गर खाया और अपनी जान दे दी। सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अनूप मेघ के मुताबिक अनु, अर्चना और अर्शु ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अभिमन्यु और अनुराग, जो शारीरिक तौर पर अक्षम थे, की जालंधर के अस्पताल में मौत हो गयी। अभिमन्यु ने अपनी सात साल की बहन आरती को भी यह बर्गर खिलाया था, जो इस समय अस्पताल में भर्ती है।

आरती ने एक बयान में बताया कि बर्गर खाने के बाद जल्दी ही उसे उल्टी हो गयी थी। मरने वाले अभिमन्यु ने आत्महत्या संबंधी चिट्ठी छोड़ी है, जिसमें लिखा है, 'पापा, मैं आपको याद कर रहा हूं और मुझे यह सब करने के लिये माफ कर देना क्योंकि हम सब परिवार पर बोझ थे।' मृतक के पिता किशोर ठाकुर इस घटना के समय शहर में नहीं थे। वह पेशे से बाल काटने वाले नाई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़