भर्तृहरि धाम में खाट पर मिला साधु का शव, गले पर भी मिले निशान

a sadhu killed in bharthari dham

राजस्थान के अलवर से एक साधु का शव मिलने की खबर सामने आई है। पुलिस को ग्रामीणों ने भार्तृहरी में त्रिवेणी नाथ का धुना के साधु मुकेश नाथ का शव खाट पर पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर ग्रामीण सीओ मालाखेड़ा पुलिस जाब्ता और एफएसएल डॉग स्क्वाड टीम ने मुआयना किया।

राजस्थान के अलवर से एक साधु का शव मिलने की खबर सामने आई है। दरअसल यह लोक देवता भर्तृहरी धाम का मामला है। जहां बुधवार को एक साधु का शव पाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि अभी जांच में लगे हैं और जल्द घटना का खुलासा करने की कोशिश रहेगी। मालाखेड़ा पुलिस को ग्रामीणों ने भार्तृहरी में त्रिवेणी नाथ का धुना के साधु मुकेश नाथ का शव खाट पर पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर ग्रामीण सीओ मालाखेड़ा पुलिस जाब्ता और एफएसएल डॉग स्क्वाड टीम ने मुआयना किया। 

साधु की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन

टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो साधु का शव खून से लथपथ मिला। साधु की गर्दन की पीछे किसी धारदार हथियार से काटने के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टतया मर्डर का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मालाखेड़ा सीएचसी ले जाया गया है।  साधु की मौत की खबर मिलते ही साधु मुकेश नाथ के परिवार वाले भंडोडी गांव से घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक साधु के भाई सतीश ने बताया कि मेरा भाई यहां काफी सालों से रहता था। अलवर एसपी ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह मर्डर का मामला है। साधु के कमरे का सामान भी बिखरा मिला है।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़