मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही पड़ेगी भारी

yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों तथा मेडिकल कॉलेजों में उपचार की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए। इन अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। योगी ने कोविड-19 के फिर से बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर’ को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिये। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने संक्रमण से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को पूरी सक्रियता से संचालित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखा जाए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS की पांच सीटें होंगी आरक्षित: हर्षवर्धन 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों तथा मेडिकल कॉलेजों में उपचार की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए। इन अस्पतालों में बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने चिकित्सालयों में उपलब्ध संसाधनों की नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। योगी ने कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए जांच कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रतिदिन आरटीपीसीआर विधि से 65 से 75 हजार जांच तथा रैपिड एन्टीजन विधि से 90 हजार से एक लाख 10 हजार जांच की जाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़