डोकलाम गतिरोध के एक साल बाद भारत-चीन के सैनिकों ने साथ किया डांस

a-year-after-doklam-stand-off-soldiers-of-india-china-seen-dancing-together
[email protected] । Dec 14 2018 9:17AM

डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध के करीब एक साल बाद दोनों देशों की सेनाओं ने मिलकर डांस किया।

नयी दिल्ली। डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक भारतीय सेना द्वारा जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ नाचते-गाते नजर आए। दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को दस दिसंबर को शुरू किया जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा। 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालयों के बीच हॉटलाइन स्थापित करने के लिए चीन कर रहा वार्ता

सेना ने ट्वीट किया, ‘हैंड इन हैंड, 2018, बोले सो निहाल सत श्री अकाल। भारतीय सेना और चीनी सेना के सैनिक कठोर बैटल ऑब्स्टैकल कोर्स का अभ्यास करने के बाद हल्के फुल्के क्षणों में।’ पिछले साल डोकलाम विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच गतिरोध पैदा हो गया था और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़