आप के 21 विधायकों को झटका, लाभ का पद मामले में राहत नहीं
[email protected] । Jun 24 2017 11:44AM
आम आदमी पार्टी को आज तब बड़ा झटका लगा जब उसके 21 विधायकों की याचिका चुनाव आयोग ने खारिज करते हुए लाभ के पद मामले में सुनवाई जारी रखने का फैसला किया।
चुनाव आयोग ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायकों को संसदीय सचिव के पद से हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश से मामले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, मामला जारी रहेगा। आयोग ने शुक्रवार को अपने अंतरिम आदेश में कहा कि आप के विधायक 13 मार्च 2015 से आठ सितंबर 2016 तक संसदीय सचिव के पद पर थे।
आयोग अब इन नियुक्तियों के लाभ का पद होने के मामले की सुनवाई जारी रखेगा। आयोग ने सभी पक्षकारों को सुनवाई की अगली तारीख जल्दी ही सूचित करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों पर लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग के समक्ष याचिका दायर कर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़