AAP और JJP के बीच हरियाणा में चुनावी गठबंधन का औपचारिक घोषणा संभव

aap-and-jjp-among-haryana-may-formally-announce-formal-election-manifesto
[email protected] । Apr 12 2019 9:39AM

सूत्रों ने कहा कि ‘आप’ कुल दस में से चार सीटों फरीदाबाद, गुड़गांव, करनाल और अंबाला में चुनाव लड़ना चाहती है। लेकिन जेजेपी उसे तीन सीटें देने को ही तैयार है।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनावों में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच चुनावी गठबंधन के बारे में बृहस्पतिवार को सैद्धांतिक सहमति कायम हो गयी है। दोनों दल शुक्रवार को गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। ‘आप’ सूत्रों के अनुसार, ‘आप’ और जेजेपी हरियाण की सभी दस सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा में  आप  एवं कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत विफल रहने के बाद पार्टी नेतृत्व ने जेजेपी के साथ गठबंधन की पहल की है।

इसे भी पढ़ें: काले धन के मुद्दे पर पवार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

सूत्रों ने कहा कि ‘आप’ कुल दस में से चार सीटों फरीदाबाद, गुड़गांव, करनाल और अंबाला में चुनाव लड़ना चाहती है। लेकिन जेजेपी उसे तीन सीटें देने को ही तैयार है। हरियाणा में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत विफल रही थी जिसके बाद ‘आप’ ने यह कदम उठाया। कांग्रेस और ‘आप’ नेतृत्व ने हालांकि अभी दिल्ली में ‘आप’ के साथ गठबंधन नहीं होने के बारे में स्पष्ट घोषणा नहीं की है। 

इसे भी पढ़ें: राजद का घोषणापत्र जनता नहीं बल्कि लालू को खुश करने के लिए है: मंगल पांडेय

‘आप’ के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शुक्रवार को जेजेपी और ‘आप’ के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है। दोनों दलों के बीच हरियाणा में सीटों के तालमेल का भी ऐलान किया जा सकता है। इसमें यह घोषित किये जाने की संभावना है कि किस दल के उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़