रूझानों में AAP की सरकार, पटपड़गंज में पिछड़ गए मनीष सिसोदिया

aap-government-in-trends-manish-sisodia-lags-behind-in-patparganj
अभिनय आकाश । Feb 11 2020 11:49AM

दिल्ली की बहुचर्चित सीट पटपड़गंज विधानसभा पर सबकी नजरें हैं, यहां से डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की किस्मत का फैसला होना है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया से बढ़त बना ली है।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टीआगे चल रही है। दिल्ली में आप ने 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए रखा है। लेकिन एजुकेशन मॉडल जिसको आगे रखकर आम आदमी आदमी पार्टी ने दिल्ली का चुनाव लड़ा था और दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प करने का दावा भी कर रही थी। लेकिन आप के एजुकेशन मॉडल के जनक औऱ अरविंद केजरीवाल के साथी, सहयोगी और सारथी मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनावी मैदान में है। दिल्ली की बहुचर्चित सीट पटपड़गंज विधानसभा पर सबकी नजरें हैं, यहां से डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की किस्मत का फैसला होना है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया से बढ़त बना ली है। मनीष सिसोदिया अब 13844 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 15271 मतों के साथ लीड कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़