आप नेताओं ने LG कार्यालय तक मार्च किया; यशवंत सिन्हा भी प्रदर्शन में हुए शामिल

AAP leaders marched to the LG office; Yashwant Sinha also included in the show
[email protected] । Jun 13 2018 8:00PM

आईएएस अधिकारियों के संबंध में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के मध्य जारी गतिरोध के बीच हजारों आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च किया।

नयी दिल्ली। आईएएस अधिकारियों के संबंध में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के मध्य जारी गतिरोध के बीच हजारों आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सोमवार की शाम से उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं। भाजपा से हाल में इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर इकट्ठा हुए, जहां से उपराज्यपाल कार्यालय की ओर विरोध मार्च निकाला गया। 

आप कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए सिन्हा ने इस ‘संघर्ष’ में केजरीवाल और आप के प्रति एकजुटता जाहिर की। सिन्हा ने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस समय प्रधानमंत्री होते तो गृह मंत्रालय को इस संकट का समाधान निकालने का निर्देश देते लेकिन मौजूदा सरकार ‘सो रही है।’ उन्होंने कहा कि पूरा देश दिल्ली की स्थिति को लेकर चिंतित है। 

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली के संकट का समाधान जितनी जल्दी हो जाए, देश के लिए वह उतना ही बेहतर रहेगा।’’ आप सरकार उपराज्यपाल से आईएएस अधिकारियों को ‘ हड़ताल ’ खत्म करने का निर्देश देने और ‘चार’ माह से हड़ताल कर रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। विरोध मार्च के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा ‘एलजी साहब, दिल्ली छोड़ो।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़