मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में प्रकाश जरवाल हिरासत में

AAP MLA Prakash Jarwal arrested for ‘assaulting’ Delhi chief secretary
[email protected] । Feb 21 2018 9:42AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में आप विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें देवली स्थित उनके आवास से मंगलवार रात हिरासत में लिया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में आप विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें देवली स्थित उनके आवास से मंगलवार रात हिरासत में लिया गया। उन्हें बाद में गिरफ्तार किया जा सकता है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उनके साथ मारपीट की थी। 

दिल्ली पुलिस ने प्रकाश की शिकायत के आधार पर खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं। उन्होंने अधिकारी के खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं आप के दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि जरवाल को ओछी शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस ने निर्वाचित विधायक को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया। उन आईएएस अधिकारियों का क्या जिन्हें सचिवालय में मंत्रियों के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है? मंत्री ने एफआईआर दर्ज कराई और साक्ष्य भी पेश किए लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़