विधानसभा में हंगामा करने पर आप, शिअद विधायक निलंबित

[email protected] । Jun 22 2017 4:03PM

पंजाब विधानसभा में हंगामा करने पर मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी और उसकी सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) के विधायकों को आज मार्शलों की मदद से सदन से बाहर कर दिया गया।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में हंगामा करने पर मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी और उसकी सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) के विधायकों को आज मार्शलों की मदद से सदन से बाहर कर दिया गया। विपक्षी शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने भी आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निकाले जाने के तरीके का विरोध करते हुये अध्यक्ष के आसन के समीप आकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद अध्यक्ष ने उन्हें भी बाहर निकाले जाने का आदेश दे दिया।

आप विधायक पार्टी के मुख्य सचेतक सुखपाल खैरा और एलआईपी नेता सिमरजीत सिंह बैंस को आज विधानसभा के गेट पर रोके जाने का विरोध कर रहे थे। पिछले हफ्ते बैंस और खैरा को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिये निलंबित कर दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में मौजूद आप विधायकों और एलआईपी के एकमात्र विधायक बलविंदर सिंह बैंस को तब सदन से बाहर निकाले जाने का आदेश दिया जब वे नेता विपक्ष एच एस फुल्का के नेतृत्व में अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी कर रहे थे और सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे।

आप विधायकों को सदन से जबरन बाहर निकाले जाने के तरीके का विरोध करने पर अध्यक्ष ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत पार्टी विधायकों को भी हंगामा करने पर एक दिन के लिये सदन से निलंबित कर दिया। सदन से बाहर निकाले जाने के दौरान आप विधायकों की मार्शलों के साथ धक्कामुक्की भी हुई। फुल्का ने दावा किया कि इस दौरान उनकी पार्टी के चार विधायकों को चोट भी आई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़