AAP ने कहा, अगर भाजपा अन्य राज्यों में शराब सेवन की उम्र 25 साल करती है तो दिल्ली में हम...

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 23, 2021 8:45PM
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में शराब के सेवन की विधि सम्मत उम्र 21 साल है जबकि भाजपा शासित राज्य गोवा में यह 18 साल है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा काला बाजारी और वित्तीय गड़बड़ियों को ठीक नहीं करने देने के लिए शराब पीने की न्यूनतम उम्र में कमीके फैसले के खिलाफ बोल रही है।
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि अगर भाजपा अपने शासन वाले राज्यों में शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र 25 साल करती है तो आप दिल्ली में यह उम्र सीमा बढ़ाकर 30 साल कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में शराब के सेवन की विधि सम्मत उम्र 21 साल है जबकि भाजपा शासित राज्य गोवा में यह 18 साल है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा काला बाजारी और वित्तीय गड़बड़ियों को ठीक नहीं करने देने के लिए शराब पीने की न्यूनतम उम्र में कमीके फैसले के खिलाफ बोल रही है।
उन्होंने दावा किया कि 21 साल से कम उम्र के युवा जब रेस्त्रां और पब में जाते हैं तो पुलिस रेस्त्रां मालिकों से पैसों की उगाही करती है और फिर यह धन ‘ऊपर’ जाता है। ‘ हमारे फैसले के जरिए’ यह चलन बंद होगा और भाजपा इसी वजह से परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार को एक ऐसा कानून बनाने लिए कहना चाहिए, जिसमें पूरे देश में शराब पीने की उम्र 25 साल की जाए ताकि एकरूपता बन सके। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भाजपा के पाखंड को देखकर चकित हूं। अब तक किसी ने भी किसी राजनीतिक पार्टी में ऐसा पाखंड नहीं देखा था। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि भाजपा को शर्म नहीं है।भाजपा शासित राज्यों में शराब सेवन की उम्र कई वर्षों से 21 साल है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश समेत दर्जनों राज्यों में यह उम्र 21 साल है। भाजपा ने गोवा में 15 साल तक शासन किया, जहां शराब सेवन की न्यूनतम कानूनी उम्र 18 साल है।’’BJP ruled states where Min Drinking Age is 18 yrs
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) March 23, 2021
Goa
Himachal
J&K
Karnataka
.@adeshguptabjp What a hipocracy ? pic.twitter.com/ju4OdwaEK2
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- पिछले 4 सालों में एक भी वादा नहीं हुआ पूरा, चुनावों में लें बदला
भारद्वाज ने कहा कि मैं भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी को चुनौती देता हूं कि भाझपा शासित राज्यों में यह उम्र सीमा 25 वर्ष कराएं तो हम इसे 30 साल कर देंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने एक नई आबकारी नीति को मंजूरी दी, जिसके तहत शराब सेवन की न्यूनतम उम्र 25 साल से कम करके 21 साल कर दी गई है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।