अब आतिशी ने गंभीर को भेजा नोटिस, बोलीं- अपमानजनक पर्चे के लिए मांगे माफी

aap-sends-legal-notice-to-bjp-gautam-gambhir-demands-unconditional-apology
[email protected] । May 11 2019 10:05AM

आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद की ओर से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया कि इन्हें गंभीर और भाजपा द्वारा प्रकाशित कराया गया।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भाजपा और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उसके उम्मीदवार गौतम गंभीर को आतिशी मर्लेना के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पर्चे वितरित करने के लिये नोटिस भेजकर माफी की मांग की। पार्टी ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर  उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद की ओर से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया कि इन्हें गंभीर और भाजपा द्वारा प्रकाशित कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: पर्चा विवाद पर गंभीर ने कहा, AAP आरोप साबित कर दे तो लगा लूंगा फांसी

नोटिस में गंभीर और भाजपा दोनों से आम आदमी पार्टी, उसके नेताओं और उम्मीदवार से तुरंत माफी मांगने के लिये कहा गया है। आप ने कहा कि भाजपा और गंभीर द्वारा लिखित माफीनामा निजी रूप से उसे सौंपा जाना चाहिये, साथ ही नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर इस माफीनामे को अखबारों में छपवाया जाना चाहिये। ऐसा नहीं करने पर उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़