दिल्ली के मतदाताओं से संपर्क साधने के लिए आप ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 2 2024 8:54AM
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने यह जनसंपर्क अभियान शुरू किया है जिसका लक्ष्य एक महीने के भीतर सभी 2,800 जोन में मतदाताओं से सीधे संपर्क करना है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों को रेखांकित करने के लिए रविवार को आपका विधायक, आपके द्वार अभियान की शुरुआत की।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने यह जनसंपर्क अभियान शुरू किया है जिसका लक्ष्य एक महीने के भीतर सभी 2,800 जोन में मतदाताओं से सीधे संपर्क करना है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने अभियान के लक्ष्यों को रेखांकित किया। इस अभियान के तहत, आप ने पहले दिन शालीमार बाग, बवाना, पालम, महरौली, सुल्तानपुरी, बृजवासन, कोंडली, विकासपुरी, मादीपुर, तिमारपुर, तिमारपुर जोन में बैठकें कीं। पांडेय ने कहा कि अब तक दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 65 में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़