आरोह फाउंडेशन की पहल, स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति फैलाई जागरूकता

aaroh Foundation''s initiative, awareness spread to health
[email protected] । Apr 10 2018 4:33PM

जैसा की विदित हैं कि मच्छरों का मौसम पास हैं और संगम विहार घातक रोग जैसे मलेरिया डेंगू इत्यादि का केंद्र रहा हैं।

नयी दिल्ली (प्रेस विज्ञप्ति)। जैसा की विदित हैं कि मच्छरों का मौसम पास हैं और संगम विहार घातक रोग जैसे मलेरिया डेंगू इत्यादि का केंद्र रहा हैं। 7 अप्रैल को, आरोह फाउंडेशन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन इसी आगामी खतरे को संबोधित करने के लिए संगम विहार की झुग्गी बस्तियों में अपने राइज अध्ययन केन्द्रों द्वारा संबोधित किया। आरोह फाउंडेशन द्वारा एवं एआईसीएल के सहयोग से चलाये जा रहें राइज केंद्र में 500 से अधिक वंचित बच्चों को निशुल्क मुफ्त उपचार, गैर− शैक्षिक अवसर और पोषण सबंधी सहायता के साथ दिया जाता हैं।

7 अप्रैल 2018 को सैकड़ों बच्चों, आरोह फाउंडेशन के कर्मचारी और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से स्वयंसेवी द्वारा अवं अन्य रोगों डेंगू, मलेरिया के खिलाफ स्वास्थ्य कार्यशाला, नुक्कड़नाटक अवं सफाई अभियान के माध्यम में  स्वच्छता का मौखिक प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम के संदेश को हर संभव दरवाजों और व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। आरोह फाउंडेशन द्वारा इस महतवपूर्ण दिन को स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक सुनहरा अवसर के तौर पर मनाया गया एवं उम्मीद रखी गई कि इससे महामारी के आंकड़ों को हम थोड़ा कम कर सके तो यह अभियान सफल समझा जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़