कोविड से बचाव और प्रबंधन के लिए आयुष मंत्रालय ने दिए दवा के सुझाव

Covid Guidelines

आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘क्लिनिकल’ तथा ‘प्री-क्लिनिकल’ अध्ययन के आधार पर बीमारी से बचने और उसके प्रबंधन में आयुष दवाओं का सुझाव दिया गया है।

नयी दिल्ली| केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के बारे में जितना पता चला है उससे संकेत मिलता है कि बेहतर प्रतिरोधक क्षमता से इस बीमारी से बचा जा सकता है और ‘क्लिनिकल’ तथा ‘प्री-क्लिनिकल’ ट्रायल ने ‘आयुष’ दवाओं की प्रभाव क्षमता को साबित किया है।

आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘क्लिनिकल’ तथा ‘प्री-क्लिनिकल’ अध्ययन के आधार पर बीमारी से बचने और उसके प्रबंधन में आयुष दवाओं का सुझाव दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन में मंत्रालय ने ‘आयुष 64’ और ‘कुबासुरा कुदिनीर’ का सुझाव दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़