अब्दुल कलाम अंतरिक्ष वैज्ञानिक थे और मोदी समाज विज्ञानी हैं: राष्ट्रपति

abdul kalam was a space scientist and modi is a sociologist president kovind

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज एपीजे अब्दुल कलाम और नरेन्द्र मोदी के बीच तुलना करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एक ‘अंतरिक्ष विज्ञानी’ थे, जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री

अहमदाबाद। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज एपीजे अब्दुल कलाम और नरेन्द्र मोदी के बीच तुलना करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एक ‘अंतरिक्ष विज्ञानी’ थे, जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री एक ‘समाज विज्ञानी’ हैं। कोविंद ने यहां गुजरात विश्वविद्यालय के 66 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। कोविंद ने अपने संबोधन में कहा, ‘कलाम सर सौभाग्य से मेरे पूर्वाधिकारी थे।

हालांकि वह राष्ट्रपति बने, पर वह मूल रूप से एक वैज्ञानिक थे। इसी तरह से, मैं आमतौर पर उनका जिक्र एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के तौर पर करता हूं जबकि मैं मोदी जी को एक समाज विज्ञानी कहा करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी गुजरात विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र हैं, वहीं कलाम सर ने भी यहां कुछ वक्त बिताया था।’ उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि दीक्षांत समारोह में मौजूद किसी छात्र ने चाय नहीं बेची होगी, जैसे कि मोदी जी ने बचपन में बेची थी। कोविंद ने कहा, ‘...यह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो यहां जन्में और पले बढ़े, यहां पढ़ाई की और फिर प्रधानमंत्री बने। यह सचमुच में प्रेरणादायक है।’

उन्होंने कहा कि मोदी ने ‘डिजीटल इंडिया’ और ‘स्टार्ट अप इंडिया’ जैसी चीजों को लाकर आज की पीढ़ी के लिए 21 वीं सदी के दरवाजे खोले। कोविंद ने छात्रों से विकास के लिए सहयोग और भाईचारे की भावना ध्यान में रखने की भी अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़