आरएसएस के संदर्भ में राहुल के बयान को विकृत करके नहीं देखा जाए: कांग्रेस

abhishek-manu-singhvi-speaks-on-rahul-gandhi-s-muslim-brotherhood-comment
[email protected] । Aug 25 2018 10:13AM

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘किसी भी वक्तव्य को संपूर्ण रूप में और संदर्भ के साथ देखना चाहिए। ये गलती कई लोगों ने कल भी की है और आज भी कर रहे हैं कि उन्होंने उनकी बात को संदर्भ के साथ नहीं देखा।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहूड से किए जाने के संदर्भ में कहा कि पार्टी अध्यक्ष के बयान को संदर्भ के साथ देखा जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘किसी भी वक्तव्य को संपूर्ण रूप में और संदर्भ के साथ देखना चाहिए। ये गलती कई लोगों ने कल भी की है और आज भी कर रहे हैं कि उन्होंने उनकी बात को संदर्भ के साथ नहीं देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अतिवादी विचार के बारे में बात करते हुए उन्होंने उदाहरण के तौर पर कुछ कहा। वह महिलाओं को अलग-थलग रखने के संदर्भ में बात कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूँ कि इसमे कोई गलत बात नहीं है कि जिस तरह आरएसएस कई सारे अतिवादी रुख अपनाता है, उसी तरह दूसरे धर्मों से संबंधित कई संस्थाएं भी रूख अपनाती हैं। अगर आप एक वाक्य को ऐसे उठाकर विकृत करेंगे तो वह तो विकृत होगा ही।’’ दअरसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना अरब जगत के इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की और आरोप लगाया कि आरएसएस भारत के स्वभाव को ‘‘बदलने’’ और इसकी संस्थाओं पर ‘‘कब्जा’’ करने की कोशिश कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़