विशेष दर्जा समाप्त होने से खत्म होगा अलगाववादियों का प्रभुत्व : मनसुख मंडाविया

abolition-of-special-status-will-end-separatists-dominance-mansukh-mandavia
[email protected] । Aug 13 2019 9:14AM

प्रत्येक भारतीय हमेशा से चाहता था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने। अंतत: उनका उनकी इच्छा इस ऐतिहासिक फैसले और अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के समाप्त होने के साथ पूरी हुई।

अहमदाबाद। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद अलगाववादियों का ‘प्रभुत्व’ खत्म होगा। गुजरात से राज्यसभा सदस्य मंडाविया ने कहा कि राजनीतिक हितों से प्रभावित और अलगावादी चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बना रहे ताकि उनका एजेंडा चलता रहे।

इसे भी पढ़ें: CRPF और J&K पुलिस के बीच झड़प संबंधी पाक के दावे गलत: सुरक्षाबल

उन्होंने कहा, प्रत्येक भारतीय हमेशा से चाहता था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने। अंतत: उनका उनकी इच्छा इस ऐतिहासिक फैसले और अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के समाप्त होने के साथ पूरी हुई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अपने शासनकाल में J&K में RTI और SC/ST आरक्षण लागू क्यों नहीं करा पाई: जावड़ेकर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़