मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान के मालिक पर हो कार्रवाई: BJP सांसद

Act agnst owners of plane which crashed in Mumbai, says BJP MP
[email protected] । Jul 26 2018 2:51PM

लोकसभा में भाजपा सदस्य किरीट सोमैया ने उस निजी विमान के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की जिसके पिछले महीने मुम्बई में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

नयी दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सदस्य किरीट सोमैया ने उस निजी विमान के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की जिसके पिछले महीने मुम्बई में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए सोमैया ने आरोप लगाया कि विमान 10 वर्ष पुराना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस विमान दुर्घटना में मृत सह पायलट मारिया जुबेरी के पति प्रभात कथुरिया अपनी पत्नी को न्याय दिलाने के लिये दर दर भटक रहे हैं।

भाजपा सदस्य ने दावा किया कि इस कंपनी का मालिक एक प्रभावशाली व्यक्ति है और मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । मैं इस मामले में न्याय की मांग करता हूं। उल्लेखनीय है कि कथुरिया ने पिछले महीने नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की थी। प्रभु ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। कथुरिया ने पिछले महीने अपने बयान में विमान की स्थिति पर भी सवाल उठाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़