अमृतसर रेल हादसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: अमरिंदर सिंह

action-will-be-taken-on-the-basis-of-inquiry-report-in-amritsar-railway-accident-amarinder-singh
[email protected] । Oct 24 2018 5:23PM

उन्होंने बताया कि वह इस दुखद मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं और जांच चल रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की जिम्मेदारी तय की जायेगी। वह अब इस रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

तेल अवीव। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह दशहरे के दिन हुई अमृतसर रेल दुर्घटना मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने का फैसला करेंगे। इस हादसे में ट्रेन से कटकर दशहरा देखने आए 59 लोगों की मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री सोमवार से इजरायल की पांच दिन की यात्रा पर यहां आये हुये हैं। उन्होंने बताया कि वह इस दुखद मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं और जांच चल रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की जिम्मेदारी तय की जायेगी। वह अब इस रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस भयावह त्रासदी को देखते हुये अपना इजरायल दौरा संक्षिप्त करेंगे, तो उन्होंने बताया कि यहां आने की योजना बहुत पहले ही बन गई थी, ’’ मैं ट्रेन दुर्घटना को देखते हुये निश्चित ही इसे कम करने पर विचार करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ’’ मैंने अपना प्रस्थान कुछ दिनों के लिए स्थगित किया और शनिवार एवं रविवार का दिन अमृतसर में ही बिताया। यहां तक कि रविवार को चलते समय, मैंने सारा समय अपनी कैबिनेट के साथियों और अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने में लगाया, और तब ही वहां से निकला जब मैं जमीनी स्तर पर इससे निपटने के लिए हो रहे प्रयासों से संतुष्ट हो गया।’’

उन्होंने कहा,’’ यहां आने के बाद भी, मैं अपनी कैबिनेट के सदस्यों और दूसरे अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और रोजाना हालात की समीक्षा करता हूं। अगर इसके बाद भी मुझे लगता है कि वहां मेरी जरूरत पड़ रही है तो मैं बिना विचार किए तुरंत ही हवाई जहाज पकड़ कर वापस चला जाऊंगा।’’।गौरतलब है कि कैप्टन सिंह की इजरायल यात्रा का राज्य के विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल (शिअद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) विरोध कर रहे हैं।कैप्टन सिंह ने दावा किया कि हालात काबू में हैं और राहत पुनर्वास काम पूरी तरह से पटरी पर चल रहा है। उन्होंने कहा, ’’ब्रह्म मोहिंद्रा की अध्यक्षता में तीन मंत्रियों की समिति राहत कार्यों की देखभाल कर रही है और मैं उनके साथ संपर्क में हूं।’’ 

पंजाब के मुख्यमंत्री यहां कृषि, बागबानी, डेयरी और जल प्रबंधन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए आये हुये हैं। ।गौरतलब है कि विजयादशमी पर्व के अवसर पर आयोजित रावण पुतला दहन कार्यक्रम को देखने रेल पटरियों के पास एकत्र हुये लोग वहां ट्रेन की चपेट में आ गये थे जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 300 लोग घायल हो गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़