अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में होंगे शामिल ! RSS प्रमुख ने हाल ही में की थी मुलाकात

Mithun Chakraborty

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में सात मार्च को होने वाली रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं और अभिनेताओं का पार्टियों में आवागमन लगा हुआ है। इसी बीच खबर सामने आई कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में सात मार्च को होने वाली रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे।

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती से 16 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, उस समय मिथुन चक्रवर्ती ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की यात्रा से पहले 'ममतामयी' होगा कोलकाता, TMC ने पोस्टरों से पाटने का बनाया खास प्लान 

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि मेरा उनके (मोहन भागवत) साथ आध्यात्मिक संबंध है। उनके साथ एक बार मुंबई में मुलाकात हुई थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह घर आएंगे। अब घर आए हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह पूरे परिवार से प्यार करते होंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने बताया था कि आरएसएस प्रमुख ने उन्हें परिवार के साथ नागपुर आने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुलाकात को राजनीति से मत जोड़िए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़