जनसभा को संबोधित करते हुए बोले ठाकरे, शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलेगी महाराष्ट्र सरकार

addressing-the-public-meeting-thackeray-said-maharashtra-government-will-follow-the-ideals-of-shivaji-maharaj
[email protected] । Dec 12 2019 5:21PM

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर राज्य का शासन चलाएगी। ठाकरे ने कहा कि उन्हें शीर्ष पद की जिम्मेदारी शिवाजी महाराज और उनकी मां के आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी को याद होगा कि पिछले साल इसी समय मैं यहां आया था।

पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर राज्य का शासन चलाएगी। पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी दुर्ग का दौरा करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह बात कही। उन्होंने मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी मां राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।  उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अभिप्राय छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होना है। इसलिए काम करने का तरीका ऐसा होना चाहिए जैसा शिवाजी महाराज करते थे क्योंकि यह राज्य गरीबों, आम लोगों, किसानों और महिलाओं का है।’’ 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विकास आघाडी में तनाव से विभागों के बंटवारे में देरी?

ठाकरे ने कहा कि उन्हें शीर्ष पद की जिम्मेदारी शिवाजी महाराज और उनकी मां के आशीर्वाद से मिली है।  उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी को याद होगा कि पिछले साल इसी समय मैं यहां आया था और किले की मिट्टी लेकर अयोध्या गया था। भरोसा करें या नहीं, ठीक एक साल बाद हमें अच्छे नतीजे मिले।’’  ठाकरे ने कहा, ‘‘ यह जिम्मेदारी (मुख्यमंत्री पद) जो मुझे मिली है, यह भी अप्रत्याशित थी। इसका अभिप्राय है कि यह शिवाजी महाराज और राजमाता जीजाबाई का आशीर्वाद है।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ रहे अपराधों पर CM ठाकरे को लगानी चाहिए रोक: भाजपा

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राजमाता जीजाबाई और शिवाजी महाराज से आशीर्वाद मांगा ताकि महाराष्ट्र को लोगों की उम्मीदों के अनुरूप बना सके और राज्य का हर व्यक्ति गर्व कर सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने उनसे पुणे जिले के जुन्नार तहसील का नाम बदलकर शिवनेरी करने का अनुरोध किया है।  इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे ने पुणे के लोनावला स्थित परिवार की कुलदेवी एकवीरा देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़