सुषमा को याद कर भावुक हुए आडवाणी, कहा- राष्ट्र ने एक महान नेता खो दिया है

advani-became-emotional-after-remembering-sushma
अंकित सिंह । Aug 7 2019 10:14AM

एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। सुषमा जी के निधन पर उनके राजनीतिक गुरु और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गहरा दुख जताया है।

विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। सुषमा जी के निधन पर उनके राजनीतिक गुरु और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गहरा दुख जताया है। 

सुषमाजी वह थीं, जिन्हें मैंने भारतीय जनता पार्टी में उनकी शानदार पारी की शुरुआत से जाना और काम किया है। जब मैं अस्सी के दशक में भाजपा का अध्यक्ष था, वह एक होनहार युवा कार्यकर्ता थीं, जिसे मैंने अपनी टीम में शामिल किया था। और वर्षों में, वह हमारी पार्टी के सबसे लोकप्रिय और प्रमुख नेताओं में से एक बन गई- वास्तव में, महिला नेताओं के लिए एक रोल मॉडल। एक शानदार संचालक, मैं अक्सर घटनाओं, घटनाओं को याद करने और उन्हें अत्यंत स्पष्टता और वाक्पटुता के साथ प्रस्तुत करने की उनकी क्षमता पर चकित था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि राष्ट्र ने एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है। मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमाजी की उपस्थिति बहुत याद आएगी। उसकी आत्मा को शांति मिले। स्वराज जी, बाँसुरी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़